फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाइगर आर्ट्स एंड कल्चर सोसायटी, गामदेसाई और सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजनगर के गामदेसाई क्लब भवन में आगामी 15 जुलाई सोमवार को तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम रक्त संग्रह करेगी और यह शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। यह जानकारी राजनगर क्षेत्र के समाजसेवी संजीव कुमार टुडू और ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से चर्चित राजेश मार्डी ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में दी हैं।

यह भी पढ़े : Deoghar : उपायुक्त ने 350 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का किया वितरण

उन्होंने कहा कि रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में उन्हें जरूरत पड़ने पर रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सक्षम युवा, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक एवं महिलाओं से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से अर्जुन मुर्मू, लखन टुडू, अजय मुर्मू, कालीराम हांसदा, बासुदेव बेहरा, पप्पू जारिका, गुलिया मुर्मू, सुशील कुमार मुर्मू आदि उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version