जमशेदपुर।
विश्व रक्तदान दिवस पर 14 जून को दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद निर्मल महतो भवन उलियान कदमा में सुबह 9:00 से 3:00 तक किया गया है.
रक्तदान शिविर के आयोजन पर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना दत्ता ने कहा के हम सबको अपने सामाजिक दायित्व का पालन करना चाहिए. रक्तदान महादान है. युवाओं को प्रेरित करके ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना हमारा लक्ष्य है.
रीना दत्ता ने कहा के संस्था की ओर से शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को रक्तदाता सम्मान सर्टिफिकेट एवं तोहफा भेंट किया जाएगा. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की है.