Jamshedpur.
संत रविदास समाज सह हरि मंदिर पंचायत समिति बारीडीह जोन नंबर 8 के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत पूर्व सांसद एवं पूर्व एसपी डॉक्टर अजय कुमार उपस्थित हुए. साथ ही अतिथि के रुप में शहर के नामी गिरामी समाजसेवी शिव शंकर सिंह, साथ में शहर के युवा समाज सेवी सह राजपूत समाज संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश उज्जैन भी सम्मालित हुए. शिविर आयोजितकर्ताओं में मुख्य रूप से रविदास मुखिया भी उपस्थित थे.
इस दौरान कुल 183 ब्लड डोनर ने समाज हित में अपना योगदान दिया.
डॉक्टर अजय कुमार ने ” रक्त दान महादान” से संबोधित करते हुए कहा कि जन कल्याण में यह योगदान प्रेरणा दायक है, जिसमें खास कर युवा कि भागीदारी अति आवश्यक है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकर्म में शशी भूषण प्रसाद, राणा सिंह, राजा सिंह राजपूत, राहुल गावस्वामी, लक्की शर्मा एवं अन्य मौजूद रहें.
Jamshedpur: बारीडीह में संत रविदास समाज एवं हरि मंदिर पंचायत के सौजन्य से रक्तदान शिविर आयोजित, 183 डोनर ने दिया योगदान
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.