फतेह लाइव, रिपोर्टर

रविवार को पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन परिसर में शौर्य यात्रा समिति और वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (भीवीडीए) की ओर से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में युवाओं ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया और रक्त संग्रह के लिए 200 प्लास यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया था. शिविर में शामिल हुए अतिथियों का शौर्य यात्रा समिति द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया. समिति के पूर्व अध्यक्ष सूरज मंडल ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और यह मानवता की सच्ची पहचान है. उन्होंने कहा कि शौर्य यात्रा समिति का उद्देश्य रक्त की कमी के कारण किसी की मृत्यु न हो और समय पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो सके, यही हमारा मुख्य लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें Rajnagar : साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल में आठवां वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन

समिति के पूर्व अध्यक्ष ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया

रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक मेनका सरदार, समिति के पूर्व अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल, पोटका सीएससी प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़, और अन्य स्थानीय नेता एवं सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे. शिविर में कई नामचीन व्यक्ति और समाजसेवी भी शामिल हुए, जिन्होंने रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया. यह शिविर एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल बन गया, जिसमें स्थानीय समुदाय ने सक्रिय भागीदारी की. कार्यक्रम के दौरान, अतिथियों ने इस तरह के शिविरों के आयोजन को सराहा और इस पहल के जरिए समाज में रक्तदान के महत्व को फैलाने की अपील की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version