- रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विद्यालय ने नए प्रयोगशाला और लैब का उद्घाटन किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राजनगर प्रखंड के हेंसल स्थित साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल में आठवें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चंद्र मिश्र उपस्थित रहे. इस दौरान विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया, जो उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों के लिए मनोरंजन का कारण बने. कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया और अन्य प्रमुख अतिथियों में बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ ममता कुमारी, जिला परिषद अमोदिनी महतो, मुखिया निर्मला सरदार शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police : मानगो में 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
अभिभावकों को जागरूक करने का किया प्रयास
मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर विद्यालय के प्लस टू के लिए नए केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी प्रैक्टिकल लैब का उद्घाटन किया. साथ ही 45 कंप्यूटरों वाले अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया गया, जो विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में और सक्षम बनाएगा. इसके साथ ही कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चंद्र मिश्र ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इन छोटे बच्चों के आत्मविश्वास और कौशल से उनके भविष्य को नई दिशा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तीन दिवसीय ‘रेडियंट झारखंड’ मेगा प्रदर्शनी का समापन
विद्यार्थियों के लिए नई शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई
विद्यालय के सचिव जयंती शांता ने समारोह के समापन पर अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शिक्षा के महत्व को बढ़ाना था, बल्कि सामाजिक जागरूकता जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और अन्य पहलुओं पर भी ध्यान केंद्रित करना था. उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल में भी मजबूती लाने के लिए नवीनतम लैब की स्थापना की गई है. इसके साथ ही 45 कंप्यूटरों वाला लैब भी विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा में मदद करेगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन प्रयासों से विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्राप्त होगी.