फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की मानगो पुलिस ने जवाहरनगर रोड नंबर 6 स्थित गड्ढा मैदान में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र निवासी रॉकी मुखी, आकाश मुखी और जुगसलाई निवासी मो. सरफराज उर्फ तिल्ली शामिल है. आरोपियों के पास से कुल 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. शनिवार को ग्रामीण एसपी सह प्रभारी एसएसपी ऋषभ गर्ग ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और तीन युवकों को पकड़ा. तलाशी के क्रम में सरफराज के पास 15 पुड़िया, रॉकी के पास 8 पुड़िया और आकाश के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. सभी आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा वासियों की दशकों पुरानी मांग पूरी, बड़ौदा घाट पर बॉक्स ब्रिज का शिलान्यास