फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में जेपीएस स्कूल के समीप बारीडीह में वर्षों से हो रहे पूजा न्यू सन मून स्टार क्लब के भव्य सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर और नारियल फोड़ कर किया। दिनेश कुमार ने कहा की विद्या की अधिष्ठी देवी माँ शारदा का वास सभी घरों में होता है, उसको पहचान कर अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। शिक्षा के महत्व को समझे और अपने बच्चों तक संस्कार का ज्ञान पहुंचाए जो आज के समय आवश्यक है।

समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया की क्षेत्र के युवाओं के द्वारा 2013 से इस भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा पाठ के साथ क्षेत्र को शिक्षा के महत्व को भी बताने का कार्य समिति के युवाओं द्वारा किया जाता है। उद्घाटन कार्यक्रम में बारीडीह मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार, संतोष ठाकुर, हरे राम यादव, डिबर पूर्ति, उपेंद्र बानरा, राम मिश्रा, निर्मल गोप, मनीष बानरा, रंजित सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अनिकेत राय, बलजीत सिंह, सोमनाथ मिश्रा, अमन, शुभम घोष, रवि मिश्रा, आशुतोष चौधरी, साकेत कुमार, सुशांत कुमार, प्रेम जायसवाल, गौरव, करण आदि उपस्थित थे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version