फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना में सेना के जवानों के बलिदान पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि देश उनकी वीरता, साहस और सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।

वरुण सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना में सेना के जवानों के बलिदान का समाचार अत्यंत दुःखद और चिंताजनक है। देश उनकी वीरता, साहस और सेवा का सदैव ऋणी रहेगा। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कहा, शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ा हूँ और उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। देश के लिए उनके बलिदान को सलाम करता हूँ। उनकी शहादत को याद रखने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version