फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में जनसुविधा ट्रस्ट की तरफ से शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिल्ड्रेन पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के निमित्त ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में प्रभात फेरी के तौर पर पदयात्रा निकाला गया। पदयात्रा की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिल्ड्रेन पार्क से राममंदिर चौक होते हुए सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। रोड नंबर 7 होते हुए भारत सेवाश्रम स्कूल के नजदीक से पुनः श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिल्ड्रेन पार्क में यह यात्रा समाप्त हुई।

कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज में नेताजी के सहयोगी सोमेंद्र अधिकारी के पुत्र सिद्धार्थ अधिकारी सहित जयप्रकाश सिंह, एसएन सिंह, श्याम रंजन मंडल, सुप्रियो घोष, शीतल खुल्लर, अशोक सिंह, महेंद्र यादव, केके सिंह, उत्तम कुमार, सुखदेव सिंह, संजय मुंडा, बाबू सिंह सरदार, अशोक सिंह, प्रवीण पांडेय आदि मौजूद रहे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version