- छाई ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से पौंड में हाइवा डंपरो की लगी लम्बी कतार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
ओवरलोडिंग की शिकायत पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार मछुआ ने बीती 8 जून की रात्रि डीवीसी बोकारो थर्मल ऐश पौंड का निरीक्षण किया. यहां डंपरो में ओवरलोड छाई ले जाने पर कांटा घर संचालक डीवीसी कर्मी पर जमकर बरसे. एसडीओ ने कहा कि यहां नियम का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. कहा कि ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग से ग्रामीण लगातार परेशान और शिकायत कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, अवैध दुकानों पर सख्त कार्रवाई
दृश्य देखकर प्रतीत होता है कि यहां लगातार ओवरलोडिंग छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य किया जाता है. जिससे रोड में जहां तहां छाई गिर जाने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और तरह-तरह की बीमारियां हो रही है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर कई बार डीवीसी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी किया गया. लेकिन प्रदुषण एवं ओवरलोडिंग पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसको देखते हुए उन्होंने कांटा घर को सील कर दिया है.