- कसमार में भाकपा माले की बैठक, 22 अप्रैल को बोकारो राज्य सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























कसमार अंचल के तेनुघाट स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा माले की लोकल कमिटी की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड उमा शंकर महाराज ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में माले जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड शकूर अंसारी उपस्थित रहे. आगामी 22 अप्रैल को बोकारो में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई. कॉमरेड शकूर ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है. मंदी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याएं आम जनता की ज़िंदगी को प्रभावित कर रही हैं. मोदी सरकार की फासीवादी नीतियों ने लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संजीव नेत्रालय में मनाया जाएगा 6वां स्थापना दिवस, लाइव सर्जरी और सीएमई का आयोजन
फासीवाद के खिलाफ संघर्ष का आह्वान
कॉमरेड शकूर अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार की चुप्पी और तानाशाही रवैया देश की गरिमा को ठेस पहुँचा रहा है. ट्रंप जैसे विदेशी नेताओं के सामने भारत की अस्मिता पर हमले हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार खामोश है. भाजपा सांप्रदायिक जहर फैलाकर जनता को गुमराह और चुप कराना चाहती है. संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता पर हमले हो रहे हैं और संस्थाओं को संघी विचारधारा के अधीन किया जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से उमा शंकर महाराज को लोकल कमिटी का सचिव चुना गया, वहीं प्रेम चंद घांसी, ऐनुल अंसारी, विनोद मुखर्जी सहित कई अन्य सदस्यों को कमिटी में शामिल किया गया.