फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोकारो जिले मे इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपने नाबालिग सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जाता है कि सौतेले पिता के इस हैवानियत के कारण नाबालिक पांच महीने का गर्भवती बन गयी है, जिसे महिला थाना प्रभारी बोकारो ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बताया जाता है कि, आरोपी पिता ने पहले पीड़िता की मां से 10 वर्ष पूर्व शादी की. यह शादी उसने शादीशुदा महिला से तब किया, जब उसका पति उसे छोड़ दिया था. आरोपी 10 वर्षो तक महिला के साथ पति पत्नी की तरह रहने लगा. घर मे उसकी पत्नी नहीं रहती तो इसका नजायज फायदा उठाकर नाबालिग (बेटी) के साथ पिता पुत्री के रिश्ते को तार तार करता रहा.
इस बीच किशोरी पांच महीने का गर्भवती हो गयी. जब उसके पेट मे दर्द हुआ, तब जांच के बाद यह बात सामने आयी कि पीड़िता गर्भवती है. इसके बाद पीड़िता की मां ने महिला थाना मे इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस हरकत मे आयी और आरोपी पिता धीरज को गिरफ्तार कर लिया.
इस बाबत पूछे जाने पर महिला थाना प्रभारी बोकारो मीरा लकड़ा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत मे भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. साथ हीं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.