फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को बोकारो के पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय सिंदरी पहुंचे. जहां गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई. उप महानिरीक्षक ने सलामी गार्ड को अच्छे टर्न आउट के लिए पुरस्कृत भी किया गया. उसके बाद अंचल निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय भूपेन्द्र प्रसाद राउत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिन्दरी, पु.नि. ज्योति प्रकाश कुजुर, पुलिस निरीक्षक, सिन्दरी अंचल पु.नि. उषा रानी, पुलिस निरीक्षक, जोरापोखर अंचल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में पुलिस निरीक्षक कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया. निरीक्षणोपरांत पुलिस उप-महानिरीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिन्दरी के कार्यालय गये जहां आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था का समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police : मानगो में हुए सन्नी यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ सात गिरफ्तार, अंदर पढ़ें क्यों की हत्या
साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश
साथ ही लोकसभा चुनाव के संबंध में असमाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई (107, 108, 109, 110 इत्यादि), निगरानी प्रस्ताव, गुण्डा पंजी, सीसीए का प्रस्ताव आदि की कार्रवाई की गई है के बारे में जानकारी प्राप्त किये एवं रामनवमी त्योहार के अवसर पर सिन्दरी अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में कितने जुलूस/अखाड़ा लाईसेन्सी एवं कितने गैर लाईसेन्सी है, तथा रामनवमी के अवसर पर क्या तैयारी है के बारे में भी जायजा लिया गया. निर्देश दिया गया कि रामनवमी के पूर्व सभी थाना में फ्लैग मार्च करेंगे, डीजे को प्रतिबंध करना, असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने, संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने, जुलुस के दौरान वीडियो ग्राफी करने का निर्देश दिये एवं अफवाह फैलाने वाले एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर सख्ती से निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.