फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में 16 मई से टेल्को गुरुद्वारा नानकसर साहिब में समर गुरुमत कैंप, ” सिक्खी सिखया गुर विचार” का आयोजन होगा, जो 30 मई तक चलेगा. सुबह सात से लेकर साढ़े दस बजे तक इस कैंप में सिख धर्म के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पक्ष से अवगत कराया जाएगा.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : परिसीमन की समस्या से जूझ रहा है वार्ड नंबर 5, पेयजल आपूर्ति में भी हो रही देरी

संस्था साहिबजादा बाबा अजीत सिंह गतका अखाड़ा टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से इसका आयोजन कर रही है और खान-पान एवं प्रमाण पत्र की व्यवस्था गुरुद्वारा कमेटी की ओर से किया जाएगा. इसमें नितनेम, सिख इतिहास, मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा, महान गुरुओं एवं शहीदों के प्रेरक प्रसंग जैसे विषय रहेंगे.

टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बलविंदर सिंह एवं पूरी कार्यकारिणी के प्रति आभार जताते हुए सरदार मनदीप सिंह ने बताया कि जगप्रीत सिंह, तजिंदर सिंह आदि तैयारी में लगे हुए हैं और सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है और संपर्क के लिए फोन नंबर 8009525141, 6204014431, 9431185163 एवं 9431511224 जारी किए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version