• राकेश कुमार बोले – रैंप नहीं होने से छूट जाती हैं कोर्ट की सुनवाई, दिव्यांगों को स्कूटर देने की भी मांग
  • दिव्यांगों को स्कूटर दिलाने की भी मांग, ताकि हो सके सुगम आवाजाही, न्यायिक पहुंच में बाधा बन रहा आधारभूत ढांचा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट में बेरमो व्यवहार न्यायालय के दिव्यांग अधिवक्ता राकेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा को सैकड़ों अधिवक्ताओं का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचना दिव्यांग महिला एवं पुरुषों और गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद कठिन है, क्योंकि भवन में चढ़ने के लिए रैंप की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यदि कार्यालय के द्वार पर रैंप बनवाया जाए तो इन्हें काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी में स्कूल टाइम पर जाम से लोग परेशान, केरला समाजम मॉडल स्कूल पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कसा शिकंजा

रैंप नहीं होने से दिव्यांगों को कोर्ट पहुंचने में होती है परेशानी

अधिवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि रैंप के अभाव में डीसीएलआर और एसडीएम कोर्ट की सुनवाई में दिव्यांगों को शामिल होना मुश्किल हो गया है. कई दिव्यांग अपनी समस्या तक अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते. उन्होंने दिव्यांगों की सुविधा के लिए स्कूटर उपलब्ध कराने की भी मांग की, जिससे वे सरकारी दफ्तरों और कोर्ट में आसानी से पहुंच सकें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version