• पेटरवार थाना क्षेत्र में पानी विवाद पर हमला, घायल को बोकारो रेफर किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पेटरवार थाना क्षेत्र के उलगड्डा पंचायत अंतर्गत चिपुदाग निवासी खैटा कमार को रविवार को कुल्हाड़ी और रॉड से मारकर घायल कर दिया गया. बताया गया कि खैटा कमार अपने घर की छत ढलान करते हुए पानी पटाने का काम कर रहे थे, जिससे पानी कजरू कमार की जमीन की ओर बह गया. जब खैटा कमार नहाने के लिए कुएं की ओर गए, तो कजरू कमार, भगडु कुमार और लाखों देवी ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. कजरू कमार और लाखों देवी ने खैटा कमार को कुल्हाड़ी और रॉड से मारकर कुएं में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को मिली ऐतिहासिक स्वीकृति

पानी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प

खैटा कमार की पत्नी भुखली देवी जब कुएं की ओर देखने गईं, तो कजरू कमार और लाखों देवी ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की. भुखली देवी ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर सड़क की तरफ भागकर चिल्लाना शुरू किया. ग्रामीणों के सहयोग से खैटा कमार को कुएं से बाहर निकाला गया. घायल को तुरंत पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version