- मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने किया उद्घाटन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट में 28 मार्च से 29 मार्च 2025 तक दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने झंडोत्तोलन किया और प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा की. इस आयोजन का सफलता पूर्वक संचालन शारीरिक विज्ञान की शिक्षिका संतोषी महारा और शिक्षक मुरारी बरनवाल ने किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : झामुमो ने अलविदा जुमा के दिन नगर भवन में आयोजित किया दावते इफ्तार
विद्यालय के बच्चों ने खेलों में दिखाए शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप समेत कई अन्य खेलों में अपना प्रदर्शन किया, जिसे देख दर्शक खुशी से झूम उठे. खेलों से पूर्व विद्यालय की बच्चियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत गान से किया. मंच संचालन अन्विता त्रिपाठी और सोनालिका दास द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.