फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो जिले में 20 मई को अपराह्न अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा से खासकर पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव में अधिक नुकसान हुआ. तेज आंधी और बारिश के कारण यहां कई बिजली के तार और खंभे टूट गए, जिससे पूरा गांव रातभर अंधेरे में डूबा रहा. इससे ग्रामीणों को बिजली, पानी, और अन्य आवश्यक सेवाओं की कमी का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : आरसीएमयू के स्तंभ महेंद्र विश्वकर्मा का निधन, सरपंच नाम से थे प्रसिद्ध

तेज आंधी और बिजली की समस्या ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें

ग्रामीणों ने इस स्थिति से उबरने के लिए प्रयास किए, लेकिन अंधेरे में काम करना कठिन साबित हुआ. रविदास टोला और खेलाजरही के निकट 11 हजार बोल्ट के तार टूटकर लटक रहे थे, जबकि कई स्थानों पर तार आपस में उलझे हुए थे. युवकों ने मिलकर तारों को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे के कारण वे असफल रहे. बिजली और पानी की समस्या के कारण गांव में सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version