• लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अपराधों के उन्मूलन के लिए दिशा निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में तेनुघाट में एक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. इस बैठक में अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षकों, थाना प्रभारियों और ओपी प्रभारी ने भाग लिया. बैठक के दौरान वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाए और चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जाए. उन्होंने हाल ही में पकड़े गए अंतर-राज्य वाहन चोर गिरोह का उल्लेख करते हुए कहा कि अन्य मामलों का भी जल्द समाधान किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को उनकी मेहनत के लिए सराहा और निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : पहलगाम हमले के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर से ग्रामीण महिलाओं में खुशी का माहौल

अपराध गोष्ठी में अपराधों पर कड़ी कार्रवाई दिए गए निर्देश

वहीं, बैठक में विभिन्न अपराधों के मामलों पर चर्चा की गई और लंबित मामलों को निष्पादित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस निरीक्षकों और थाना प्रभारियों को विशेष रूप से आदेश दिए गए कि वे सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करें और वारंटी और कुर्की के मामलों को भी तत्काल निपटाएं. अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई तेज की जाएगी, और नशे के कारोबार, जुआ संचालकों तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया. इस बैठक में पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, रोहित कुमार, जीतेंद्र कुमार, राजेश कुमार प्रजापति, छटन महतो सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version