• पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को भेजे गए पत्र में बताया गया वित्तीय संकट

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट के शिविर संख्या एक में सोमवार, 7 अप्रैल से जलापूर्ति बंद होने की सूचना मिली है. आरती कंस्ट्रक्शन के साझेदार सुजीत सिन्हा ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, तेनुघाट को एक पत्र भेजकर बताया कि तेनुघाट ग्रामीण जिला पूर्ति योजना का कार्य उनकी कंपनी को सौंपा गया था. कार्य पूर्ण होने के बाद 10 अगस्त 2021 से जलापूर्ति चालू की गई थी, लेकिन 1 दिसंबर 2023 से भुगतान लंबित है. 16 फरवरी 2025 को कनीय अभियंता को विपत्र दिया गया था, परंतु मार्च के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है, जिससे वित्तीय संकट उत्पन्न हो गया है और जलापूर्ति सुचारू रूप से चलने में कठिनाई हो रही है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में विधायक सरयू राय ने किया धार्मिक अनुष्ठान

तेनुघाट में पानी संकट को लेकर मंत्री ने लिया संज्ञान, शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया

पत्र की प्रतिलिपि माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंचल धनबाद, और तेनुघाट पंचायत की मुखिया को भी भेजी गई थी. इस पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा, “इस बात की जानकारी मुझे आज ही मिली है. अति शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा और जो भी पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडिह सोनारी का रजत जयंती समारोह भव्य रूप से संपन्न

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा, पानी की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने भी कहा कि इस मुद्दे पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा. प्रशासन ने जनता को आश्वासन दिया है कि उन्हें पानी की समस्या से कोई परेशानी नहीं होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version