• बिजली आपूर्ति ठप, क्षेत्रवासियों ने उठाई मरम्मत की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को तेनुघाट क्षेत्र में अचानक आए तेज आंधी और बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया. व्यवहार न्यायालय भवन के पास, अधिवक्ता संघ परिसर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर कई पेड़ की डाली टूटकर गिर गई. इसके परिणामस्वरूप एक घर की छत और इंटर कालेज जाने वाली सड़क पर खड़ी चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना के कारण बिजली के तार भी टूट गए, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : 18 मई को रांची में JSCA चुनाव : एसके बेहरा ने पेश किया रोडमैप

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जताई नाराजगी

बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पोल और तार की मरम्मत करने में जुटी है, लेकिन अब तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि वर्षों से बिजली की लाइनें जर्जर अवस्था में हैं और कई बार विभाग को तार बदलने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे ‘कान में तेल डालकर सोए’ हुए हैं. क्षेत्रवासियों ने बिजली व्यवस्था की जल्द मरम्मत और स्थायी समाधान की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version