- बेहरा का लक्ष्य – राज्य के क्रिकेट इकोसिस्टम को पुनर्जीवित करना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रांची स्थित JSCA स्टेडियम में 18 मई को होने वाले चुनाव के लिए एस के बेहरा ने आज मीडिया के सामने अपना चुनावी एजेंडा प्रस्तुत किया. उन्होंने राज्य के क्रिकेट इकोसिस्टम को पुनर्जीवित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप पेश किया. बेहरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि “राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं, बल्कि सिस्टम की कमी है.” उनका लक्ष्य एक ऐसा सिस्टम तैयार करना है, जो हर गाँव के खिलाड़ी को खेलने, सीखने और चमकने का अवसर दे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संविधान बचाओ रैली में हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल – आनन्द बिहारी दुबे
बेहरा ने पावर के बजाय पोटेंशियल पर दिया जोर
बेहरा ने यह भी कहा कि वे इस चुनाव को पावर की लड़ाई नहीं, बल्कि पोटेंशियल की लड़ाई मानते हैं. उनका मानना है कि वे केवल कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि झारखंड के हजारों युवाओं के सपनों के लिए मैदान में हैं. उनकी योजनाओं से झारखंड न केवल बेहतरीन क्रिकेटर्स तैयार करेगा, बल्कि झारखंड प्रीमियर लीग, वूमेन प्रीमियर लीग, IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों के जरिए राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे सकता है.