• कांग्रेस ने भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए किया आंदोलन का आह्वान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने की. यह बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, और अन्य पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि आगामी समय में जमशेदपुर के साकची में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बुथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. इस रैली के माध्यम से भाजपा की नीतियों का विरोध किया जाएगा, जो संविधान और देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल रही हैं.

इसे भी पढ़ें : Sindri : झामुमो ने विस्थापितों और स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार की की मांग

रैली के माध्यम से बीजेपी की नीतियों का विरोध

आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि बीजेपी की सरकार संविधान को समाप्त करने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस इसका सख्त विरोध करती है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के कारण देश के युवाओं को नौकरी, जल, जंगल और जमीन से वंचित किया जा रहा है, और इसका विरोध करना जरूरी है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रखण्ड पर्यवेक्षकों को जल्द ही प्रखण्ड और मण्डल स्तर पर बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने पंचायत कमिटी और वार्ड कमिटी का गठन शीघ्र करने की आवश्यकता पर बल दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जद(यू) सीतारामडेरा थाना समिति का विस्तार, दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार बने महासचिव

कांग्रेस ने जन आंदोलन की दिशा में कदम बढ़ाए

जिलाध्यक्ष ने संगठन के कार्यों को इमानदारी से पूरा करने की अपील की और जन आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. इस बैठक में प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, अजा विभाग के चेयरमैन लखिंदर करुवा, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कुमार गौरव और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version