फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना पुलिस ने एक युवक आमिर गद्दी को 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. अमीर गद्दी के पास से कुल 3.82 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. इसके अलावा 1240 रुपए और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. इन मोबाइलों का इस्तेमाल वह ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के लिए करता था.
जुगसलाई थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें शनिवार की रात सूचना मिली कि जुगसलाई के शमशान घाट के पास प्रगति घाट पर एक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है. इस पर उन्होंने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर छापामारी की.
पुलिस को देखते ही वहां ब्राउन शुगर खरीदने के लिए जुटे लोग फरार हो गए. आमिर गद्दी को दबोच लिया गया. उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि अमीर गद्दी ब्राउन शुगर बेचने का काम करता है. रविवार को उसे जेल भेज दिया गया है.