फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के कपाली ओपी अंतर्गत टी एंड बी नर्सिंग होम के बगल स्थित रिज़वान शरीफ के घर पर चोरों ने दस्तक दी। घटना की जानकारी स्वयं रिज़वान शरीफ ने दी। उनके अनुसार शनिवार शाम लगभग 6 बजे पूरा परिवार राजमहल गया हुआ था। रविवार को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के मुख्य गेट पर एक अतिरिक्त ताला लगा हुआ है। संदेह होने पर उन्होंने तत्काल कपाली ओपी पहुंचकर पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर उन्हें अपने स्तर से ताला खोलकर घर का मुआयना करने की सलाह दी। इसके बाद रिज़वान शरीफ ने जब घर का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया, तो पाया कि अलमारी से 10 हज़ार रुपये नकद गायब थे। हालांकि, अलमारी में मौजूद सोने की ज्वेलरी हिडन कैविटी में सुरक्षित मिली। रिज़वान शरीफ ने आशंका जताई कि चोर संभवतः जल्दबाजी में अलमारी के सभी हिस्सों की जांच नहीं कर पाए, जिसके कारण कीमती आभूषण चोरी से बच गए।

खास बात यह रही कि घर के सामान में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि पड़ोसियों को शक न हो, इसके लिए चोरों ने बाहर से दूसरा ताला लगाकर स्थिति सामान्य दिखाने की कोशिश की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कपाली ओपी में इस मामले को लेकर किसी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और स्थानीय लोग सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version