फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक पूर्व भू -राजस्व मंत्री सह समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में जमशेदपुर परिसदन में रविवार को संपन्न हुई ल इस बैठक में पूरे पूर्वी सिंहभूम जिला की दुर्गा पूजा कमिटियों के साथ समन्वय बैठाते हुए दुर्गा पूजा -2025 के सफल आयोजन की योजनाओं पर चर्चा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा की पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति जमशेदपुर के शहरी खास्स्कर ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा कमिटियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में लगातार कार्यरत है। पिछले वर्ष हमलोगों ने जिला प्रशासन को 20 सूत्री मांग पत्र सौंप कर पूजा कमिटियों की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित करवाते हुए निराकरण की मांग की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम हुए थे। इस बार भी चूँकि वर्षा का मौसम है इसलिए हमारी प्राथमिकता होगी की जिला प्रशासन के माध्यम से सभी कार्पोरेट कम्पनियों को यह निर्देश दिलाया जाये की इस बार लोगों को चलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। इसके लिए सडको में बने हुए गड्ढों को स्लैग से समय से पहले ही भर दिया जाये। साथ ही पिछले साल की तरह इस साल भी ग्रामीण क्षेत्र की दुर्गा पूजा कमिटियों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जाये इस दिशा में भी हमारा प्रयास होगा।
वरीय उपाध्यक्ष शम्भू चौधरी ने सुझाव देते हुए कहा की इस बार जिला प्रशासन को सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की ओर से यह प्रस्ताव दिया जायगा की पूजा पंडाल के हर प्रवेश और निकास द्वार के अलावा मेन रोड से आपात सेवा केन्द्रों तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाये, ताकि किसी भी आपात स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। इसके अलावा जिन स्थानों में खतरा है वहां रेड जोन चिन्हित कर बोर्ड लगाया जाये। इसके साथ ही बरसात और नदियों के बढ़ते जलस्तर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विसर्जन घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था क्रेन और एन डी आर एफ का गोताखोर दल तैनात किया जाये।
वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया की जादूगोड़ा यूसिल डैम विसर्जन घाट की स्थिति बहुत खराब है। हर बार ध्यान आकर्षण के बाद भी यूसिल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके लिए इस बार जिला के उपायुक्त को एक पत्र लिखकर विसर्जन घाट का निर्माण के साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था क्रेन और एन डी आर एफ का गोताखोर दल की तैनाती का अनुरोध किया जायगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की छोटी पूजा कमिटियों को कार्पोरेट कम्पनियों द्वारा भोग बनाने के लिए खाद्य सामग्रियों को उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया जायगा, जिससे पूजा के उल्लास में कोई कमी नहीं आये।
जिला परिषद् सदस्य खगेन चन्द्र महतो ने कहा की इस बार उपायुक्त के साथ बैठक में इस बात को रखा जायगा की पूजा के दौरान हर प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों की शहर में नो इंट्री रहे और इसका सख्ती से पालन करवाया जाये। साथ ही सभी दुर्गा पूजा समितियों से भी आग्रह किया जायगा की जिला प्रशासन द्वारा तय दिशा -निर्देशों के नौरूप ही आयोजन करें।
बैठक में सर्वसम्मति शहर के जाने-माने समाजसेवी धर्मेंद्र सोनकर को पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। उनका नियुक्ति पत्र पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने उन्हें सौंपा। इसके साथ ही प्रमोद तिवारी को समिति के विरुद्ध कार्य करने एवं अनुशासनहीनता के लिए समिति से पद मुक्त किया गया।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव राकेश साहू ने दिया।
इस बैठक को सफल बनाने में जिला के दो अनुमंडल और 11 प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिनमें मुख्य रूपसे समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, वरीय उपाध्यक्ष शंभू चौधरी, आशीष गुप्ता, महासचिव ललन सिंह यादव, संयुक्त सचिव श्याम कुमार शर्मा, बलदेव सिंह मेहरा, अधिवक्ता त्रिभुवन यादव, अभय कुमार सिंह, राकेश साहू, सुरेंद्र शर्मा, सहसचिव वीरेंद्र सिंह, रामकुमार यादव, शिखा चौधरी , पिंकी सिंह, राकेश दास, देवाशीष प्रधान , कार्यालय सचिव कमल यादव, रामबाबू यादव, काशी घोष, अनिल कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, राजकुमार सिंह, नरेश कुमार, हर्ष यादव , राजेश यादव, नंदू दुलाल चक्रवर्ती, तापस चक्रवर्ती के अलावा काफी संख्या में स्थानीय पूजा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।