फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में साकची की समूह साध संगत गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम साकची शहीद चौक, बीजेपी कार्यालय के सामने 26 अगस्त को शहीदी नगर कीर्तन के आगमन पर जोरदार स्वागत करेगी.

प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहादत को समर्पित एवं साथ ही अन्य शहीद भाई मती दास, सती दास जी की याद निकले शहीदी नगर कीर्तन 26 अगस्त को जमशेदपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत बेहतर तरीके से किया जायेगा, जिसमें फूलों की बरसात आकर्षण का केंद्र होगा.

उन्होंने कहा कि समूह साध संगत की ओर से साकची शहीद चौक कालीमाटी रोड पर पालकी साहब में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वागत करने के लिए तोरण द्वार लगाए जाएंगे और पांच प्यारों का स्वागत किया जाएगा. साथ ही स्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था करने का प्रबंध किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version