• जद (यू) की महत्वपूर्ण बैठक में कार्यसमिति का विस्तार हुआ

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना समिति की बैठक भुईयाडीह लाल भत्ता स्थित कालिंदी भवन में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता थाना समिति के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शिरकत की. विधायक सरयू राय का स्वागत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने लालभट्टा मुख्य सड़क पर एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ किया. इस बैठक में सीतारामडेरा थाना समिति के विस्तार की घोषणा की गई. अब दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार को महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. बैठक में अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों का भी चयन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल मीडिया प्रभारी, और कार्यसमिति सदस्य शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : Musabani : उद्यम पंजीकरण हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक सरयू राय ने किया सम्मानित

नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक सरयू राय ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक राय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2019 में इस क्षेत्र में उनकी उपस्थिति नई थी, लेकिन क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में खड़े हुए और जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि आज सभी कार्यकर्ता जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़कर संगठन को पूर्वी सिंहभूम जिले में तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. विधायक राय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उनसे संगठन का विस्तार करने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को रिक्रिएशन क्लब में झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा लगाए गए समर कैंप का दिनेश कुमार ने गुब्बारे उड़ा कर किया उद्घाटन

कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

जद (यू) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी. इस कार्यक्रम में जद (यू) जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, युवा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, महिला जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद, और संगठन समन्वय विजय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लव कालिंदी ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version