फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला चिली की सरकारी स्वामित्व वाली विश्वविख्यात कॉपर कंपनी कोडेल्को का प्रतिनिधिमंडल 29 जून को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की इकाई इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) घाटशिला के दौरे पर पहुंचा. यह दौरा एचसीएल और कोडेल्को के बीच हाल ही में हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य खनन, अन्वेषण, खनिज लाभकारीकरण, तकनीकी ज्ञान साझा करना और कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है.
इस उच्चस्तरीय दौरे से दोनों देशों के बीच खनन क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलने की उम्मीद है.आईसीसी प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि प्रतिनिधिमंडल का दौरा जारी रहेगा, और आगामी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को केंदाडीह कॉपर खान तथा राखा कॉपर खान का भी दौरा किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल ने 30 जून को सुरदा कॉपर माइंस और मुसाबनी सांद्रक संयंत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आईसीसी के कार्यकारी निदेशक एवं इकाई प्रमुख श्री श्याम सुन्दर सेठी, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) कमलेश कुमार, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.