फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरकारी उदासीनता के कारण वर्षो से अपने में गंदगी का अंबार समेटे बोकारो जिला के हद में बांध पंचायत में स्थित फिल्टर प्लांट की आखिरकार सफाई संभव हो पाया है। यह कार्य सरकारी स्तर पर नहीं बल्कि स्थानीय समाजसेवियों की बदौलत संभव हो पाया है।
जानकारी के अनुसार बीते पांच साल पूर्व बांध पंचायत में झारखंड सरकार के पेयजल विभाग द्वारा बनाये गये फिल्टर प्लांट के बनने के बाद से आज तक सफाई तक नहीं किया गया था, जिसके कारण क्षेत्र के हजारों रहिवासी दुर्गन्धयुक्त, गंदे मटमैले जल का सेवन करने को मजबूर थे।
इसे देखते हुए बांध पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, हेमू यादव, दशरथ यादव, संजय सिंह, मनोज गोप, टुकन यादव, मनोज कुमार यादव, दुलारचंद यादव, फुलचंद रजक द्वारा कड़ी मेहनत की बदौलत उक्त फिल्टर प्लांट के तल से किचड़ (गादी), झार-झंखार आदि की सफाई की गयी है। उपरोक्त द्वारा किए गये प्लांट की सफाई के बाद रहिवासियों को स्वच्छ जल मिलने की संभावना से रहिवासी काफी हर्षित है।