- आदिवासी सरकार पर आदिवासी महिला को न्याय न देने और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
फतेह लाइव, रिपोर्टर
धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने शुक्रवार को पेंक पंचायत स्थित कडरूखुटा में दुष्कर्म की शिकार महिला से मुलाकात की और न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करने का भरोसा दिया. पीड़िता की समस्याएं सुनने के बाद महतो ने जिला उपायुक्त विजया जाधव से फोन पर बातचीत कर दुष्कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पीड़िता को आर्थिक मदद भी देने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आदिवासी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, और कडरूखुटा की यह पीड़िता इसका एक मिसाल है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूरेनियम कारपोरेशन ने चिकित्सा शिविर हेतु भाटिन पंचायत को खाद्य सामग्री प्रदान की
ढुलू महतो ने पीड़िता के लिए न्याय और सुरक्षा की मांग की
ढुलू महतो ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुर्सी की लालच में पीड़िता की मदद करने की बजाय अपराधियों को आर्थिक सहायता और नौकरी दिलाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में आदिवासी युवक अब्दुल कलाम को उनके ही समुदाय के युवकों ने घायल किया, जिसके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है. इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा के कई पदाधिकारी और नेता भी मौजूद थे.