फ़तेह लाइव,रिपोर्ट  

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद जहां बॉलीवुड सितारे शोक और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, वहीं अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (केआरके) ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म के बायकॉट की मांग कर दी है। केआरके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देशभक्ति और राष्ट्र के सम्मान से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने दिलजीत दोसांझ की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पर निशाना साधते हुए दर्शकों से अपील की कि वे इस फिल्म को न देखें और इसका बहिष्कार करें।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टिमकेन वर्कर्स यूनियन की नई टीम को बधाई – परविंदर सिंह सोहल

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की फीमेल लीड हनिया आमिर, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं, को फिल्म से हटाने की तैयारी चल रही है। माहौल को देखते हुए फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स अब हनिया आमिर को हटाकर किसी भारतीय अभिनेत्री को फिल्म में कास्ट करने का निर्णय ले सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी और विरोध तेज हो गया है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘सरदार जी 3’ के निर्माता भी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version