फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में शनिवार को टिमकेन वर्कर्स यूनियन का चुनाव हुआ और इस चुनाव में मजदूरों ने एक बार पुनः यूनियन के प्रति भरोसा एवं विश्वास जताया. यूनियन के निर्विरोध अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय कुमार यादव, समस्त पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्यों पर जो भरोसा मजदूरों ने उनके प्रति दर्शाया है. इससे यह जाहिर होता है कि यूनियन ने पिछले दिनों जो मजदूरों के लिये कार्य किये हैं. उनके इस भरोसे को कायम रखना ही यूनियन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : चटकदार मसाला : गीजो – मीरो किसके पाले में जायेगा पलटूराम चरवाहा
गोलमुरी टिनप्लेट डिवीजन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल ने उक्त उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन ने अपने साथियों के प्रति अपने विश्वास को कायम रखा है. इसके लिये यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सदस्यगण धन्यवाद के पात्र हैं एवं उम्मीद की जाती है की यूनियन आने वाले समय में भी नई चुनौतीयों एवं वर्तमान परिपेक्ष में अपने साथियों के प्रति, समाज के प्रति इसी तरह से कार्य करती रहेगी. गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन, टिमकेन वर्कर्स यूनियन की नई टीम, यूनियन की तमाम पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सदस्यों को बधाई एवं धन्यवाद करती है एवं उम्मीद करती है कि आने वाले समय में भी यूनियन इसी तरीके से मजदूरों के प्रति, उनके परिवारों के प्रति एवं समाज के प्रति कार्य करती रहेगी.