फ़तेह लाइव,रिपोर्ट
बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव से एक बार फिर खौफनाक वारदात सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच खुलेआम गोलीबारी हुई, जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, गांव में बारात के दौरान पुरानी दुश्मनी को लेकर पहले मारपीट हुई और फिर बात इतनी बढ़ गई कि गांव के नामजद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़े : Big Breaking: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की रहस्यमयी हत्या, पत्नी पर शक की सुई
इस गोलीबारी में राहुल और सोनू नामक दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, बीच-बचाव करने आए तीन अन्य ग्रामीणों को भी गोलियां लगी, जिन्हें तत्काल आरा सदर अस्पताल लाया गया है। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही भोजपुर के एसपी मिस्टर राज मौके पर पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव को चारों ओर से घेर लिया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद पहले से चला आ रहा था और पुलिस को पहले ही अलर्ट किया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।