फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत तिलक पुस्तकालय के पास 10 से 15 की संख्या में युवकों ने यूथ कांग्रेस नेता नौशाद पर पिस्टल तानकर फायरिंग का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सभी युवक भागने में सफल हो गए. हालांकि, इस दौरान एक युवक की पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर गई. घटना की सूचना बिष्टुपुर पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार को जब्त कर लिया.

नौशाद ने बताया कि तिलक पुस्तकालय के बाद 8 से 10 की संख्या में कुछ युवक फल विक्रताओं को धमका रहे थे. इसका विरोध करने पर उनमें से तीन चार युवकों ने पिस्टल निकालकर तान दी. स्थानीय लोगों ने सभी को घेर लिया जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए पर एक युवक का पिस्टल मौके पर गिर गया. लोगों ने एक युवक को भी पकड़ा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version