फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश के दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के तार फिर झारखंड से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. जमशेदपुर में ऐसी वारदातें प्रकाश में आती रही हैं. झारखंड पुलिस के सचेत रहने की बढ़ी खबर भी आ रही है. जानकारी के अनुसार बोकारो पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए एक जेहादी को गिरफ्तार किया है, जिसने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के मामले में पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्करे तैयबा को सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया था. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद नौशाद है और वह बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र का निवासी है.
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है. बताते चलें की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी. बोकारो पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखेगी और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है, किसी भी प्रकार की देश विरोधी गतिविधियों पर दोषी को किसी भी कीम्मत पर बख्शा नहीं जाएगा.