फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर शहर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर चोरों के हौंसले यहां पुलिस के सातवें आसमान में घुमने की पोल आये दिन खोल रहे हैं. ताजा मामला फिर जुगसलाई थाना क्षेत्र का है.

जहां थाना क्षेत्र में डिकोस्टा रोड स्थित मैडोना कॉम्प्लेक्स के बैकुंठ अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले निवासी प्रवीण गोयल के घर चोरों ने ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सक्रिय चोरों ने कबड़ से लगभग 18 से 20 लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिया है.

इसके बाद पूरे फ़्लैट के लोगो में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. मामले की जांच में जुट गई है. मालूम हो कि पिछले दिनों एक रत्न दुकान में चोरी हुई थी. छह घंटे में सीसीटीवी में दिखा चोर पकड़ा गया था. ऐसे ही इलाके के कई चोर सीसीटीवी में घूम रहे हैं. पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है?

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version