• पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की जांच, घटना का खुलासा जल्द होने की उम्मीद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तिसरी, गिरिडीह में एक दुखद सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हुई. दोनों मृतक रिश्ते में जीजा और साले बताए जा रहे हैं. यह घटना तिसरी चतरो मुख्य मार्ग स्थित पेसराटांड़ के पास हुई, जहां दो शव सड़क किनारे पड़े मिले. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना में एक अन्य युवक बाइक सहित फरार बताया गया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने दी ‘मइयां सम्मान योजना’ के संभावित फर्जी लाभुकों की जांच के आदेश

घटना में शामिल युवक बाइक समेत फरार, पुलिस जांच में जुटी

मृतक छोटेलाल मरांडी, बबलू बेसरा और मतला टुडू बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से तिसरी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ये तीनों एक बाइक पर सवार थे, जब हादसा हुआ. इस दौरान छोटेलाल और बबलू का शव तिसरी चतरो मुख्य मार्ग पर पेसरा टांड़ के पास मिला, जबकि उनके साथ सवार मतला टुडू बाइक लेकर फरार हो गया. मृतक के भाई मनीष मरांडी ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें रात में मिली थी, जब वे गाड़ी नहीं मिलने के कारण सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्हें अपने भाई और जीजा के शव मिले, लेकिन बाइक और फरार युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

इसे भी पढ़ें : Potka : ऑटो और अज्ञात वाहन की टक्कर, दर्जनभर यात्री घायल, चालक की मौत

पुलिस ने की पोस्टमार्टम और जांच की प्रक्रिया शुरू, फरार युवक की तलाश जारी

तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि रात में दो घायल युवक सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है और फरार युवक की तलाश कर रही है. इस घटना ने क्षेत्र में एक शोक का माहौल बना दिया है और पुलिस ने मामले के शीघ्र खुलासे की उम्मीद जताई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version