फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस गुरुद्वारा में अगले तीन साल के लिया मनजीत सिंह गिल को सिख नाजवान सभा का प्रधान बनाया है. मंगलवार को बाबा इकबाल सिंह जी ने सरोपा देकर नए प्रधान को सम्मानित किया. इसके साथ ही नई कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी गई है. इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के जोगा सिंह बर्मामाइंस नौजवान सभा के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह खालसा, गगनदीप सिंह, राजा सिंह, जसपाल सिंह, सन्नी सिंह, बारीडीह सिख नाजावान सभा के प्रधान जगजीत सिंह जग्गी उपस्थित थे. नई कमेटी ने अपनी कार्यकारिणी की लिस्ट गुरुद्वारा कमेटी को देते हुए ज्यादा से ज्यादा सेवा देने की मांग की है.
नौजवान सभा की नई कमेटी पर एक नजर
प्रधान : मंजीत सिंह गिल
चेयरमैन : लखबीर सिंह राजा
महासचिव : मंजोत सिंह
संयुक्त सचिव : जसपाल सिंह
मीत प्रधान : मंजीत सिंह
खजाँची : गगनदीप सिंह
जॉइंट खजाँची : सतपाल सिंह शैली
ऑडिटर : गुरप्रीत सिंह
सलाहकार : सतबीर सिंह सोमू, जतिन्दर सिंह, मनिंदर सिंह, परमवीर सिंह, जगजीत सिंह
मीडिया प्रभारी : मनदीप सिंह राजा