- मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट तेनुघाट ओपी में दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी की मोटर साइकिल चोरी हो गई. पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत के जेबरा निवासी भोला भोगता ने तेनुघाट ओपी में लिखित आवेदन देकर अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. भोगता ने बताया कि उनका भतीजा 11वीं जैक बोर्ड की परीक्षा देने तेनुघाट इंटर कॉलेज में सेंटर पर गया था और सेंटर के बाहर अपनी मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस, ब्लैक कलर (गाड़ी संख्या JH 09 AC -6764) खड़ी की थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedur : आरटीआई कार्यकर्ता संघ की बैठक में धमकी देने की निंदा, उच्चस्तरीय जांच की मांग
परीक्षा समाप्त होने पर जब वह बाहर आया, तो मोटर साइकिल गायब थी. उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन मोटर साइकिल का कोई पता नहीं चला. इसके बाद ओपी प्रभारी छटन महतो को सूचना दी गई. ओपी प्रभारी ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.