बस्तीवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
Jamshedpur.
बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट एरिया में शीघ्र ही लोगों के मनोरंजन के लिए पार्क बनेगा. इस बाबत कैप्टन धनंजय मिश्रा ने भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू और कुलवंत सिंह बंटी के साथ क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया है. दरअसल, बुधवार को कैप्टन मिश्रा ईस्टप्लांट बस्ती के दौरे पर थे. पिछले दिनों क्षेत्र की समस्याओं को भाजपा नेताद्वय ने उनके समक्ष रखा था और बस्ती का दौरा करने की मांग की थी.
सो आज सतवीर सिंह सोमू और कुलवंत सिंह बंटी के साथ बस्ती का भ्रमण कैप्टन धनंजय मिश्रा ने किया. उन्होंने समस्याओं से अवगत कराया, जिसका निदान करने का अस्वासन उन्होंने दिया.
सर पार्किंग का पानी बारिश में घरों में घुस जाता है
उन्हें बताया गया कि बारिश के दिनों में टाटा स्टील पार्किंग स्थल जो ईस्ट प्लांट एरिया के पास है. वहां का सारा बारिश का पानी बह कर बस्ती के विभिन्न घरों में घुस जाता है. तब बारिश से पहले यह समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही दोनों बस्तियों को जोड़ने वाली सड़क के बीचो बीच नए पुल के निर्माण के बाद वहां फेवर ब्लॉक जल्द लगाने एवं जल्द नए पार्क का निर्माण करने को बस्ती वासियों ने कैप्टन धनंजय मिश्रा से मांग की, जिस पर उन्होंने ने जल्द निर्माण की बात कही. इस दौरान जसवीर सिंह, संजय सिंह, दुर्गा राव, जस्सा सिंह, राजेंद्र सिंह लाली, प्रदीप झा, मुन्ना सिंह इत्यादि बस्ती के वाशिंदे भी मौजूद रहे.