फतेह लाइव, रिपोर्टर
धनबाद ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया ने “मूल्यांकन और आंकलन को सुदृढ़ बनाना” विषय पर एक प्रभावशाली प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया. जिसका नेतृत्व प्रतिष्ठित सीबीएसई ट्रेनर आभा मिश्रा ने किया. अपने संबोधन में श्रीमती मिश्रा ने आधुनिक मूल्यांकन तकनीकों और उनके छात्रों की समग्र शिक्षा में योगदान पर जोर दिया. उनके व्यावहारिक अनुभव, संवादात्मक चर्चाओं और नवाचारी रणनीतियों ने स्कूल के शिक्षकों पर गहरी छाप छोड़ी. ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. एस. खालिद ने विद्यालय की प्रगति में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “विद्यालय की प्रगति के लिए ट्रेंनिंग अत्यधिक आवश्यक है और विद्यालय हमेशा तत्पर हैं.”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने एसएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रशिक्षण सत्र में स्कूल के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चर्चाओं के माध्यम से अपने विचार साझा किए. श्रीमती मिश्रा द्वारा साझा की गई सर्वोत्तम शिक्षण व प्रशिक्षण कला ने सभी को अत्यधिक प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्या विद्या सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रयासों और सत्र के ज्ञानवर्धक अनुभव की सराहना की. स्कूल प्रबंधन ने आभा मिश्रा का विशेष आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.