संजय सेठ पर धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुँचाने का आरोप
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने बयान जारी करते हुए कहा कि कल रांची की एक चुनावी सभा में रांची के सांसद संजय सेठ कुछ ऐसा कह गए, जिससे सिखों की धार्मिक आस्था और भावना को ठेस पहुँची है. सतनाम सिंह गंभीर ने केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को पूरे सिख समाज से माफी मांगने को कहा है, वरना फेडरेशन उनके ख़िलाफ़ धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने का मुकदमा दर्ज करवायेगी.
सतनाम सिंह ने कहा कि उन्होने एक वीडियो क्लिप में देखा कि केंद्रीय मंत्री संजय सेठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना सिखो के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी से कर रहे हैं, जो निंदनीय है। सिख गुरुओं की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। ऐसा करना हर सिख की नजर में अपराध है।
सतनाम सिंह गंभीर ने कहा इस बयान से सिखों के दिल में ठेस पहुंची है, इसलिए संजय सेठ सार्वजनिक रूप से सिखों से माफी मांगे, नहीं तो फेडरेशन उनके ख़िलाफ़ सिखो की धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुँचाने के विरोध में उनके ख़िलाफ़ धारा 295 के तहत मुक़दमा दर्ज करवायेगी.
सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि भाजपा के नेता कभी मुसलमानो के ख़िलाफ़ आग उगलते हैं। कभी ईसाई भाईचारे के ख़िलाफ़। अब तो सिखो के ख़िलाफ़ भी आग उगलने लगे हैं, जो भविष्य के लिए ठीक नहीं है.