फतेह लाइव, रिपोर्टर।

श्री गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर गत 17 जनवरी को टेल्को गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया था। इस नगर कीर्तन में विभिन्न गुरुद्वारा की सिख स्त्री सत्संग सभा के जत्थे भी शामिल हुए थे। उन सभी जत्थों का हौंसला अफजाई करते हुए सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर ने सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में विभिन्न गुरुद्वारा की 28 सभाएं शामिल हैं। इसे लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, चंचल सिंह, बीबी रविंद्र कौर, चेयरमैन बीबी सुखजीत कौर ने सभी को स्मृति चिह्न प्रदान किया। यह आयोजन पहली बार किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम की सफलता की अरदास करने के लिए गोलपहाड़ी की ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर को भी सम्मानित किया गया। रविंद्र कौर ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार सभाओं को अच्छा कार्य करने की पहल की जाएगी। कार्यक्रम में बीबी दलबीर कौर, महासचिव पलविंदर कौर, संयुक्त महासचिव सह गोलपहाड़ी गुरुद्वारा की प्रधान परमजीत कौर, गुरमीत कौर, मंजीत कौर, हरजिंदर कौर आदि बीबीयां शामिल हुई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version