फतेह लाइव, रिपोर्टर.

इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के सहयोग से
बालिकाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : पाकिस्तान का पूरी दुनिया से बहिष्कार होना चाहिए : हैदर

शिविर का मुख्य उद्देश्य स्कूल जाने वाली लड़कियों को आवश्यक गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर के टीके उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष से कम आयु की कुल 22 छात्राओं को टीका लगाया गया. मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच), जमशेदपुर की मेडिकल टीम, जिसमें एक डॉक्टर और तीन तकनीशियन शामिल थे, ने टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया.

यह कार्यक्रम डॉ. सुजाता मित्रा के चिकित्सीय मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया, जिनके नेतृत्व और पहल ने शिविर के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डॉ. मित्रा के प्रयासों को जिला कोषाध्यक्ष निभा मिश्रा का सक्रिय समर्थन प्राप्त हुआ, जिनके मार्गदर्शन और समन्वय ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया. टीडब्ल्यूयूएस की विज्ञान शिक्षिका सुश्री शिप्रा मिश्रा भी शिविर के दौरान उपस्थित थीं, जिन्होंने अपना समर्थन और प्रोत्साहन दिया. इस मौके पर इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष पापिया चटर्जी, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, पी० पी० उर्वशी वर्मा,उपाध्यक्ष सनोबर हसन, ट्रेजरर रंजीता सिन्हा, अरूणा सिंह एवं संपादिका उषा महातो उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version