फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर में पर्यावरणीय संवेदनशीलता एवं जैव विविधता के प्रति जागरूकता एवं समर्पण बढ़ाने को समर्पित संस्था तरु मित्र ने केंद्र की स्थापना हेतु जेसु भवन मानगो में भूमिपूजन किया। केंद्र के भूमि पूजन समारोह में लोयोला स्कूल, जमशेदपुर के छात्र और शिक्षक एकत्रित हुए। तरुमित्र भारत में पर्यावरणीय संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी छात्र संगठन है।
जमशेदपुर के प्रोविंशियल फादर जेरी कुटिन्हा, लोयोला स्कूल के रेक्टर फादर माइकल थानाराज, जेसु भवन के सुपीरियर फादर अजीत सोरेन और लोयोला स्कूल बिष्टुपुर के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीस सहित अन्य फादर, गणमान्य व्यक्ति और लोयोला पूर्व छात्र संघ के सदस्य उपस्थित थे। फादर माइकल थानाराज ने अपने स्वागत भाषण में ‘हमारे साझा घर’ की देखभाल के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि हम पृथ्वी के मालिक नहीं हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करने वाले इसके रखवाले हैं।
फादर जेरी क्यूटिन्हा ने ईश्वर से इस परियोजना का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों पर अपनी कृपा बरसाने की प्रार्थना की। उनके अनुसार संत इग्नासियस परंपरा के अनुसार यह केंद्र ईश्वर की महान महिमा या “एड मेजोरियम देई ग्लोरियम” के लिए कार्य करने का एक माध्यम बनेगा।
यह संस्थान जैव विविधता और पर्यावरण की रक्षा तथा पोषण और स्थिरता के महत्व पर छात्रों को सीखने और शिक्षित करने के केंद्र के रूप में कार्य करेगा। इस अवसर पर छात्रों और फादर्स द्वारा विभिन्न फलों के 20 पौधे रोपे गए। इसका समापन फादर विनोद फर्नांडीस के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

