फतेह लाइव, रिपोर्टर.


इप्टा चाईबासा के पुराने सदस्य, लेखक, निर्देशक रंजीत राजीव मुंडा के आकस्मिक निधन पर इप्टा के कलाकारो ने गांधी टोला में एक शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष कैसर परवेज ने कहा कि रंजीत भाई का निधन साहित्य और रंगमंच की दुनिया में एक अपूर्णीय क्षति है.
सचिव संजय कुमार चौधरी ने कहा कि शुरुआती दिनों में उन्होंने इप्टा के लिए काफी योगदान किया था. उनके द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक काफी लोकप्रिय हुए थे. शोक सभा में उपस्थित होने वालों में संस्थापक तरुण मुहम्मद, अध्यक्ष कैसर परवेज, सचिव संजय चौधरी के अलावा शीतल बागे, विक्रम राम, राजू प्रजापति, शिव शंकर राम, रॉबिंस कुमार, राज किशोर साहू तथा अन्य प्रमुख थे.