फतेह लाइव रिपोर्टर
विधानसभा चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच विधानसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से दीपक बिरूवा ने चौथी बार जीत हासिल कर एक इतिहास रच डाला है. उन्होंने कुल 64835 मत हासिल किया. जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू मात्र 42532 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रही. वहीं जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू ने 57065 मत हासिल कर अपनी सीट को बचाये रखा. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा 49682 मत हासिल कर हार गयीं. दोनों के बीच 7383 मत का अंतर रहा.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : संस्कृति और सृजन की उड़ान : बीआईटी सिंदरी के आर्ट्स क्लब की नुक्कड़ टीम का जलवा
जगत माझी ने पहली बार में ही हासिल की जीत
मझगांव विधानसभा क्षेत्र से निरल पूरती ने भी हैट्रिक लगाई. लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए एक रिकार्ड बनाया. उन्होंने कुल 94163 मत हासिल किया. जबकि भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई मात्र 34560 मत ही हासिल कर पाये. चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुखराम उरांव रिकार्ड बनाते हुए दूसरी बार विधायक बने हैं. आजादी के बाद से चक्रधरपुर का रिकार्ड रहा है, लगातार कोई भी दोबारा विधायक बनकर विधानसभा नहीं पहुंचा है. पहली बार सुखराम उरांव को वहां की जनता ने दूसरी बार विधायक बनाया है. सांसद जोबा माझी के बेटे जगत माझी ने पहली बार में ही झामुमो के टिकट से मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है. जगत माझी ने कुल 73034 मत हासिल कर आजसू प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोयपाई को मात दी है. श्री बोयपाई कुल 41078 मत ही हासिल कर पाये. जीत का अंतर 31956 मत का रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा : हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने दिया पद से इस्तीफा
यह जीत सरकार का मनोबल बढ़ाने वाला : दीपक बिरूवा
झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरूवा ने चौथी बार जीत हासिल करने के पश्चात अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस जीत से सरकार का मनोबल बढ़ा है. दूसरी बार की सरकार में जनता का भला होगा. सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं वह जारी रहेगी. जनता ने दोबारा विश्वास किया है इसके लिये आभारी हूं. सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हर तरह का प्रयास प्रशासन की ओर किया गया है जो एक गर्व की बात है. उन्होंने पूरे कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दी. चक्रधरपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत हासिल करने के पश्चात सुखराम उरांव ने कहा कि मंईयां योजना से महिलाओं को लाभ मिला है. सरकार ने गरीबों का बिजली बिल माफ किया है. आने वाले दिनों में और भी बेहतर योजना चले इसको लेकर योजना बनायी जायेगी. 200 यूनिट प्रत्येक महीना माफ करना यह भी जनता के लिए बड़ी बात है. किसी भी सरकार ने आज तक इस तरह की योजनाएं नहीं चलाई है.