फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चाकुलिया में विश्व हाथी दिवस के दिन सोमवार की सुबह चाकुलिया की भातकुंडा पंचायत के चियाबांधी गांव में हाथी ने 70 वर्षीया रतनी सबर नामक वृद्धा को पटक कर मार डाला। रतनी सबर शौच करने के लिए अपने घर से निकली थीं। तभी हाथी ने वृद्धा पर हमला कर दिया और और बुरी तरह कुचल कर मार डाला। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर वन विभाग के प्रभारी वनपाल कल्याण महतो, वनरक्षी मुकेश गोराइ,भादु राम सोरेन, विप्लव कुमार, सुकलाल टुडू पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Police : बागबेड़ा में शराब दुकान से चोरी हुई 1.90 लाख कैश और 40 हजार की शराब, बरामद हुए मात्र 1500 रूपये, चार गिरफ्तार, देखें – Video

सूचना पाकर विधायक समीर कुमार मोहंती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जिला परिषद की सदस्य धरित्री महतो, मुखिया मोहन सोरेन, पंसस मनोरंजन महतो, जिला परिषद के पूर्व सदस्य जगन्नाथ महतो भी सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में पुलिस भी पहुंची। मृतका की आश्रित बसंती सबर को विधायक समीर कुमार के हाथों वन विभाग द्वारा मुआवजा के रूप में तत्काल एक लाख की राशि प्रदान की गई।

जानकारी के मुताबिक रतनी सबर चाकुलिया नगर पंचायत के नामोपाड़ा की रहने वाली थी। पति के देहांत के बाद वह चियाबांधी अपनी बहन की बेटी बसंती सबर के घर में रहती थी। उसकी कोई संतान नहीं थी। उसे कान से कम से कम सुनाई पड़ता था।
जानकारी के मुताबिक आज भोर में घाटशिला से धालभूमगढ़ होते हुए से 15 हाथी इस इलाके में आए थे। तीन दल में बंट कर हाथी इस इलाके में घूम रहे थे। छह हाथियों को रघुनाथपुर गांव के पास देखा गया था। इस दल में दो मादा हाथी और चार शिशु हाथी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का यह दल अभी इसी इलाके में भ्रमणशील है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version