• बाजारों में खरीदारी के दौरान लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए बदलाव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आगामी ईद के मद्देनजर गिरिडीह में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. समाजसेवी नौशाद अहमद चांद ने कहा कि त्यौहार के दौरान बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए गिरिडीह पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों के प्रवेश के समय में बदलाव किया है. डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पहले नो एंट्री का समय 9:00 बजे था, अब इसे बढ़ाकर 10:00 बजे किया गया है, और ईद के मौके पर यह समय एक-दो दिन में 11:00 बजे रात तक कर दिया जाएगा. इसके अलावा, चांद रात को पूरी रात नो एंट्री लागू रहेगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मानगो में एक स्कूटी में सांप देख मचा हड़कंप, रेस्कयू टीम बुलाई गई

ईद तक बड़े वाहनों का चलन रहेगा बंद, बाजारों में रहेगा शांतिपूर्ण माहौल

डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मौलाना आजाद चौक से लेकर मुस्लिम बाजार होते हुए बड़ा चौक तक बड़े वाहनों का चलन ईद त्योहार तक बंद रहेगा, ताकि बाजारों में ट्रैफिक की समस्या न हो और लोग आराम से खरीदारी कर सकें. इस मौके पर नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार भी अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version